बलरामपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर अपना दल, जनशक्ति पार्टी और कांग्रेस पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी कृष्णा राज पटेल के पक्ष में वोट मांगने के लिए जिले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृष्णा राज पटेल एक साधारण महिला है, जिनको न तो गुंडागर्दी से मतलब है और न ही किसी असंवैधानिक काम से.
राहुल गांधी के सिटीजनशिप पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम केवल अखबारों में अपना नाम छपवाना है. वह अखबारों में नाम छपवाने के लिए उलूल -जुलूल बयान दिया करते हैं. इन पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. राज बब्बर ने कहा कि यह लोग एक बार पहले भी रायबरेली में सोनिया गांधी के सिटीजन से पर सवाल खड़ा कर चुके हैं.