ETV Bharat / state

बलरामपुर में नहीं होगा आचार संहिता का उल्लंघन, उठाया जा रहा है हर जरूरी कदम- डीएम - up news

बलरामपुर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था और मतदान केंद्रों को सुव्यवस्थित किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाया जा रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश.
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 7:12 PM IST

बलरामपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मिलकर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था और पोलिंग बूथों को सुव्यवस्थित किया जा रहा है. यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि जिले में 12 मई के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदाता बिना किसी अव्यवस्था के अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

ईटीवी भारत से बातचीत करते जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश.


जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिले में पार्टी विशेष के द्वारा किए जा रहे आचार संहिता के उल्लंघन पर बात करते हुए कहा कि बलरामपुर जिले में 4 हजार बैनर पोस्टर को हटाने का काम किया गया है. हमारे संज्ञान में जो भी मामले आ रहे हैं, उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.


जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कुल 1846 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. इन सभी मतदान केंद्रों पर सभी तरह के मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है. 200 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर अभी बिजली नहीं पहुंच सकी है. इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त जंगल एरिया से सटे मतदान केंद्रों पर सोलर लाइट की व्यवस्था दी जाएगी.


वहीं लोगों द्वारा चुनाव बहिष्कार के सवाल का जवाब देते हुए डीएम ने कहा कि लोगों को बेसिकली हम स्वीप एक्टिविटीज के जरिए उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि विकास की दर को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए जिले के सभी विधानसभाओं में तीन-तीन स्वाट टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें अपने स्तर से काम कर रही हैं.

बलरामपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मिलकर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था और पोलिंग बूथों को सुव्यवस्थित किया जा रहा है. यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि जिले में 12 मई के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदाता बिना किसी अव्यवस्था के अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

ईटीवी भारत से बातचीत करते जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश.


जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिले में पार्टी विशेष के द्वारा किए जा रहे आचार संहिता के उल्लंघन पर बात करते हुए कहा कि बलरामपुर जिले में 4 हजार बैनर पोस्टर को हटाने का काम किया गया है. हमारे संज्ञान में जो भी मामले आ रहे हैं, उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.


जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कुल 1846 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. इन सभी मतदान केंद्रों पर सभी तरह के मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है. 200 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर अभी बिजली नहीं पहुंच सकी है. इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त जंगल एरिया से सटे मतदान केंद्रों पर सोलर लाइट की व्यवस्था दी जाएगी.


वहीं लोगों द्वारा चुनाव बहिष्कार के सवाल का जवाब देते हुए डीएम ने कहा कि लोगों को बेसिकली हम स्वीप एक्टिविटीज के जरिए उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि विकास की दर को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए जिले के सभी विधानसभाओं में तीन-तीन स्वाट टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें अपने स्तर से काम कर रही हैं.

Intro:पूरा देश चुनाव मय है। 2008 के परिसीमन के आधार पर गठित श्रावस्ती लोकसभा सीट को छठवें चरण में मतदान की तैयारी कर रही है। बलरामपुर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मिलकर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था और पोलिंग बूथों को सुव्यवस्थित किया जा रहा है। यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि 12 मई के दिन ज़्यादा से ज़्यादा मतदाता बिना भय, बिना लालच और बिना किसी अव्यवस्था के अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इन्हीं बातों की जानकारी लेने के लिए हमने बलरामपुर के जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश से बात की।


Body:बलरामपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिले में पार्टी विशेष के द्वारा किए जा रहे आचार संहिता के उल्लंघन पर बात करते हुए कहा कि बलरामपुर जिले में 4000 बैनर पोस्टर को हटाने का काम किया गया है। जो भी हमारे संज्ञान में आ रहा है, उनको हटाने का काम लगातार किया जा रहा है।
जालंधर की सड़कों पर लगे सौभाग्य योजना और सड़क निर्माण के बोर्ड्स रोड्स पर लगे हुए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ़ोटो लगी हुई है, इस सवाल का जवाब देते हुए डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा कि जहां जहां तक किसी सरकारी योजना से संबंधित बॉस लगे हैं। उनको हम अभी नहीं टच कर रहे लेकिन अगर कहीं इन्हीं योजनाओं पर किसी पार्टी के प्रचार से संबंधित का बोर्ड लगा हुआ है। तो हम उसे तत्काल हटाने का काम कर रहे हैं।
नेताओं द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के सवाल पर जवाब देते हुए डीएम कृष्णा कमलेश ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई मैटर संज्ञान में नहीं आया है, क्योंकि यहां पर सभी पॉलीटिकल पार्टीज के कैंडिडेट तय नहीं है। जब कैंडिडेट हो जाएंगे उसके बाद कोड आफ कंडक्ट के उल्लंघन के तमाम मसले सामने आ सकते हैं। लेकिन अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
कितने मतदान केंद्र जिले में बनाए गए हैं, इनपर क्या क्या सुविधाएं दी जा रही है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिले में कुल 1863 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है इन सभी मतदान केंद्रों पर सभी तरह के मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है। जैसे मतदान केंद्रों में शौचालय की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, दिव्यांग जनों के लिए रैंप का निर्माण, बुजुर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था को देने का काम किया जा रहा है। डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा कि सभी जगहों पर अभी पूरी तरह से काम नहीं हो सका है। 200 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर अभी बिजली नहीं पहुंच सकी है। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। जहां-जहां पर बिजली पहुंच सकती है, वहां-वहां 15-20 दिन के अंदर पहुंचा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जंगल एरिया से सटे मतदान केंद्रों पर सोलर लाइट की व्यवस्था दी जाएगी।
जिन गांवों के लोग मतदान करने से बायकॉट कर रहे हैं, उनके लिए जिला प्रशासन किस तरह की व्यवस्था कर रहा है। इस सवाल का जवाब देते हुए डीएम ने कहा कि लोगों को बेसिकली हम स्वीप एक्टिविटीज के जरिए उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि विकास की दर को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना जरूरी है। जिन ग्राम सभाओं में लोग मतदान नहीं करेंगे, वहां के लोगों के प्रति नेताओं की अभिरुचि कम होगी। ऐसे में अगर नेता वहां पर जाना ही पसंद नहीं करेंगे तो विकास को प्रमोट कैसे किया जा सकेगा। इसके साथ ही वह विकास न होने पर सवाल भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए आप के माध्यम से सभी से मेरी अपील है कि वह अपने घर से निकले और ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान करें।
चुनावों के दौरान अवैध शराब, अवैध हथियार व अपराधियों की संलिप्तता बढ़ जाती है। इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन क्या कार्यवाही कर रहा है? इस सवाल के जवाब पर डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा कि शराब पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस विभाग द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिलेभर में कई सौ लीटर अवैध शराब को नष्ट करने का काम किया गया है। जिले के उतरौला विधानसभा के रेहरा एरिया में अभियान को बल दिया जा रहा है क्योंकि यहां पर सूचना है कि बड़ी संख्या में अवैध शराब की भटठियाँ चल रही है और इन्हें खत्म करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए जिले के सभी विधानसभाओं में तीन-तीन स्वाट टीमों का गठन किया गया है। जो अपने अपने स्तर से काम कर रही है। लगातार गाड़ियों की चेकिंग कर रही हैं और अनैतिक एक्टिविटीज को रोकने का काम कर रही हैं।


Conclusion:डीएम कृष्णा करुणेश ने अपील की कि लोग ज़्यादा से ज़्यादा की संख्या में अपने घरों से निकलें और मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। याद रखें कि मतदान महादान है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.