बलरामपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मिलकर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था और पोलिंग बूथों को सुव्यवस्थित किया जा रहा है. यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि जिले में 12 मई के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदाता बिना किसी अव्यवस्था के अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिले में पार्टी विशेष के द्वारा किए जा रहे आचार संहिता के उल्लंघन पर बात करते हुए कहा कि बलरामपुर जिले में 4 हजार बैनर पोस्टर को हटाने का काम किया गया है. हमारे संज्ञान में जो भी मामले आ रहे हैं, उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कुल 1846 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. इन सभी मतदान केंद्रों पर सभी तरह के मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है. 200 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर अभी बिजली नहीं पहुंच सकी है. इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त जंगल एरिया से सटे मतदान केंद्रों पर सोलर लाइट की व्यवस्था दी जाएगी.
वहीं लोगों द्वारा चुनाव बहिष्कार के सवाल का जवाब देते हुए डीएम ने कहा कि लोगों को बेसिकली हम स्वीप एक्टिविटीज के जरिए उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि विकास की दर को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए जिले के सभी विधानसभाओं में तीन-तीन स्वाट टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें अपने स्तर से काम कर रही हैं.