बलरामपुर: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पोती और हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अंजली मिश्र ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. अंजली मिश्र ने लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
अंजली मिश्र शनिवार को बलरामपुर पहुंची थीं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी निर्धारित एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को देखते हुए हरियाणा प्रदेश महिला मोर्चा में बने रहने का कोई ओचित्य नहीं है. पिछले कई महीनों से मैं श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में काम कर रहीं हूं. अब तक करीब 600 गावों का भ्रमण कर चुकी हूं. उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक आदर्श अटल जी की राजनीतिक कर्मभूमि बलरामपुर है. उन्होंने बलरामपुर से ही राजनीति की शुरुआत की थी. पहली बार बलरामपुर से ही चुनाव जीतकर वह लोकसभा पहुंचे थे. उनकी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए बलरामपुर श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बनाया है. यदि पार्टी टिकट देती है तो क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित रहूंगी.
इसे भी पढ़े-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले, 1947 में आजादी की लड़ाई में भी भगवान श्रीराम का रहा सहयोग
अंजली मिश्र ने कहा कि बलरामपुर क्षेत्र की जनता उनके लिए एक परिवार की तरह है. यही वजह है कि मैं जहां भी, जिस गांव में जाती हूं, अटल जी के चाहने वाले मिल जाते हैं. उन्होंने कहा कि श्रावस्ती क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर पार्टी और सार्वजनिक मंचों पर मुद्दों को उठाएंगी. साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा समर्पित रहूंगी. उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के नए मापदंड स्थापित कर रहा है.
देश की आधी आबादी महिलाओं को भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जो काम पिछले 75 सालों में कोई नहीं कर सका, प्रधानमंत्री मोदी ने उसे करके दिखाया है. महिला आरक्षण बिल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें तमाम जिम्मेदारियां सौपी हैं, जिसका उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ पालन किया है.