ETV Bharat / state

बलरामपुर: करंट की चपेट में आए बच्चों का हाल जानने पहुंची अनुपमा जायसवाल - बलरामपुर खबर

उतरौला शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल में करंट उतरने से चपेट में आए बच्चों से मिलने बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल पहुंची. उन्होंने पीड़ित बच्चों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.

बच्चों से मिलने पहुंची बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 11:11 PM IST

बलरामपुर: उतरौला शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय में करंट उतरने से करीब 50 बच्चे घायल हो गए थे. घटना के बाद से जिले में अधिकारियों और नेताओं का दौरा जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल बच्चों का हाल जानने पहुंची.

बच्चों से मिलने पहुंची बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल.

पीड़ित परिजनों को दिया मदद का भरोसा:

  • मामला उतरौला शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नयानगर के भवन का है.
  • सोमवार को विद्यालय की छत से होकर गुजरी 11 हजार के हाईटेंशन लाइन से नमी की वजह से विद्यालय में करंट उतर आया.
  • इससे विद्यालय परिसर में मौजूद करीब 50 बच्चे करंट की चपेट में आ गए.
  • घटना के बाद घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन बच्चों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
  • संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती तीनों बच्चों से मिलने अनुपमा जायसवाल पहुंची.
  • मंत्री अनुपमा जायसवाल ने पीड़ित बच्चों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया.

उत्तर प्रदेश में जहां भी ऐसे विद्यालय भवन हैं, जिनके ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है. उनकी जांच कराकर विद्युत लाइनों को हटवाया जाएगा, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो.
-अनुपमा जायसवाल, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री

बलरामपुर: उतरौला शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय में करंट उतरने से करीब 50 बच्चे घायल हो गए थे. घटना के बाद से जिले में अधिकारियों और नेताओं का दौरा जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल बच्चों का हाल जानने पहुंची.

बच्चों से मिलने पहुंची बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल.

पीड़ित परिजनों को दिया मदद का भरोसा:

  • मामला उतरौला शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नयानगर के भवन का है.
  • सोमवार को विद्यालय की छत से होकर गुजरी 11 हजार के हाईटेंशन लाइन से नमी की वजह से विद्यालय में करंट उतर आया.
  • इससे विद्यालय परिसर में मौजूद करीब 50 बच्चे करंट की चपेट में आ गए.
  • घटना के बाद घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन बच्चों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
  • संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती तीनों बच्चों से मिलने अनुपमा जायसवाल पहुंची.
  • मंत्री अनुपमा जायसवाल ने पीड़ित बच्चों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया.

उत्तर प्रदेश में जहां भी ऐसे विद्यालय भवन हैं, जिनके ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है. उनकी जांच कराकर विद्युत लाइनों को हटवाया जाएगा, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो.
-अनुपमा जायसवाल, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री

Intro:बलरामपुर जिले के उतरौला शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय, नया नगर के भवन में करंट उतरने की घटना के बाद अधिकारियों और नेताओं के आने का दौर जारी है। जिले में सोमवार दोपहर से ही नयानगर और उतरौला में नेताओं, अधिकारियों की आमद हो रही है। सिस्टम सुधरने और चुस्त दुरुस्त करने की बात कही जा रही है। इसी सिलसिले में आज बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल पहुंची। यहां पर उन्होंने आज संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच कर वहां हादसे के कारण भर्ती गंभीर रूप से घायल 3 बच्चों का हालचाल जाना। साथ ही उनके परिवार वालों को उचित इलाज व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।Body:मामला उतरौला शिक्षा क्षेत्र का है, जहां सोमवार को प्राथमिक विद्यालय नयानगर के भवन के ऊपर से गुजर रही 11 हजार के हाईटेंशन लाइन विद्यालय के छत से छू कर निकाल रही थी। नमी के कारण जैसे ही बिजली शुरू की गई। विद्यालय में करंट उतरने लगा।
विद्यालय प्रांगण में खेल रहे बच्चे व भवन में बैठे बच्चों को तेज झटका महसूस हुआ और विद्यालय में कुल 55 बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिनमे ज्यादातर बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। जबकि 3 बच्चों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंची बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने चिकित्सालय में भर्ती तीनों बच्चों व उनके परिजनो से मुलाकात कर बच्चों का हाल चाल जाना। मंत्री ने बच्चों को अपने हाथों से जूस व दूध भी पिलाया।
मंत्री अनुपमा जायसवाल ने पीड़ित बच्चों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया है। साथ ही बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए हैं।
Conclusion:बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में जहां भी ऐसे विद्यालय भवन हैं, जिनके ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है। उन सभी की जांच कराकर विद्युत लाइनों को हटवाया जाएगा। जिससे इस तरह की घटना की दोबारा न हो।
वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना कथा ज्ञान स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ले रखा है। उन्हीं के निर्देश पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी और विद्युत विभाग के निदेशक को भी निर्देश दिया गया है। इसके साथ जिले के उन तमाम आला अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, जिसके कारण विद्यालयों में व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

Bite-अनुपमा जायसवाल,
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री यूपी सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.