बलरामपुर: जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में स्थित भार्गव गैस एजेंसी पर चल रही 6 दिवसीय तहकीकात के बाद 6 हजार सिलेंडर को बरामद किया गया है. इसमें 6364 रेगुलेटर और तकरीबन डेढ़ हजार की संख्या में गैस स्टोव भी बरामद किए गए हैं. इन सभी को अब एक-दूसरे एजेंसी के द्वारा लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाया जाएगा.
गैस एजेंसी पर हुई कार्रवाई
- पचपेड़वा में स्थित भार्गव गैस एजेंसी से 6000 सिलेंडरों को बरामद किया गया है.
- बरामद किए सिलेंडरों में से 4912 उज्ज्वला योजना के रसोई गैस सिलेंडर थे.
- 500 सिलेंडर कमर्शियल थे.
- इसके अलावा बाकी के बचे सारे गैस सिलेंडर पांच केजी के थे.
- इसके अलावा गैस एजेंसी के तीन गोदामों से 6364 गैस रेगुलेटर भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: बलरामपुर: गैस एजेंसी से बड़ी मात्रा में अवैध रसोई गैस सिलेंडर बरामद
- बरामद किए गए गैस सिलेंडर, रेगुलेटर और चूल्हा का कोई लेखा-जोखा एजेंसी संचालक के पास नहीं मिल सका.
- भार्गव गैस एजेंसी के सभी बैंक खातों को निरस्त कर दिया गया है.
- एजेंसी की आईडी भी लॉक कर दी गई है.
- अगर सूत्रों की माने तो तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा की पेनाल्टी भी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: बलरामपुर: नीति आयोग के दो साल प्राइमरी एजुकेशन पर काम करने के बाद भी शिक्षा की स्थिति दयनीय
जिला प्रशासन की संतुष्टि के बाद दो ग्रामीण वितरकों को 6000 सिलेंडर बांटकर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को देने के लिए कहा गया था. पचपेड़वा के मालदा में स्थित जय भीम इंडियन गैस एजेंसी को 4000 सिलेंडर सुपुर्द किए गए हैं. जबकि गैसड़ी के जायसवाल गैस एजेंसी को तकरीबन 2000 सिलेंडर सुपुर्द करके उज्जवला योजना के लाभार्थियों को लाभ देने की बात कही जा रही है.
गोदाम में मिली काफी अनियमितताएं
गैस एजेंसी में न केवल इंडेन की बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर बरामद किए गए बल्कि नियमों को ताक पर रखते हुए गैस एजेंसी संचालक द्वारा एचपी और भारत के गैस सिलेंडरों को भी अपने गोदाम में रखा गया था. इसके अतिरिक्त गोदाम की सही से मॉनिटरिंग भी नहीं की जाती थी और न ही स्टॉक को मेंटेन किया जाता था.
ये भी पढ़ें: बलरामपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली पोल, गरीबों को नहीं नसीब हो सका छत
लाभार्थियों का आरोप है कि उन्हें सालों से योजना का लाभ नहीं मिल सका है. वह लगातार गैस एजेंसी का चक्कर लगा रहे हैं. इतना ही नहीं वह पैसे भी जमा कर चुके हैं.