ETV Bharat / state

बलरामपुर: छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, सामूहिक दुष्कर्म का आरोप - बलरामपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा के परिजनों के मुताबिक पहले लड़की का अपहरण किया गया, जिसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद बुरी स्थिति में घर पहुंची पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई.

balrampur gangrape
गैंसड़ी थाने की घटना
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:41 PM IST

बलरामपुर: जिले के थाना कोतवाली गैसड़ी स्थित गांव में छात्रा के साथ अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. थाना कोतवाली तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा में एक 21 साल की लड़की के साथ दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है. परिजनों के मुताबिक लड़की अपना एडमिशन करवाने के लिए डिग्री कॉलेज में गई हुई थी, जहां कुछ लोगों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया.

जानकारी देते संवाददाता.

मृतका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी एक डिग्री कॉलेज में एडमिशन कराने गई थी. तभी उसके कुछ साथी उसे अपने साथ ही ई-रिक्शे पर बिठाकर बाजार स्थित किसी एक कमरे में ले गए, जहां पर उसे इंजेक्शन लगा कर बेहोश किया गया. इसके बाद फिर बारी-बारी उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.

पीड़िता की मां का आरोप है कि जिन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया, उन्होंने न केवल उसकी कमर तोड़ दी, बल्कि उसकी दोनों टांगें भी तोड़ दीं. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि हमारी लड़की को ई-रिक्शा पर बिठाकर उन लोगों ने हमारे घर भेज दिया. वहीं जब उसकी बेटी घर पहुंची तो बोल तक नहीं पा रही थी और उसके जुबान से एक शब्द भी नहीं निकल रहा था. किसी तरह उसने मुझसे रोते-रोते कहा कि मम्मी मुझे बचा लीजिए, मैं मरना नहीं चाहती हूं.

इस दौरान लड़की की हालत बहुत ज्यादा गंभीर थी. लड़की के आंतरिक अंगों व बाहरी अंगों पर काफी चोटें पहुंचाई गईं, जिस कारण उसकी मौत हो गई. मृतका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके घर भेजा जा रहा है.

जिले के पुलिस अधिकारी अभी इस घटना पर कोई भी बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं. वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने भी इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

बलरामपुर: जिले के थाना कोतवाली गैसड़ी स्थित गांव में छात्रा के साथ अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. थाना कोतवाली तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा में एक 21 साल की लड़की के साथ दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है. परिजनों के मुताबिक लड़की अपना एडमिशन करवाने के लिए डिग्री कॉलेज में गई हुई थी, जहां कुछ लोगों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया.

जानकारी देते संवाददाता.

मृतका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी एक डिग्री कॉलेज में एडमिशन कराने गई थी. तभी उसके कुछ साथी उसे अपने साथ ही ई-रिक्शे पर बिठाकर बाजार स्थित किसी एक कमरे में ले गए, जहां पर उसे इंजेक्शन लगा कर बेहोश किया गया. इसके बाद फिर बारी-बारी उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.

पीड़िता की मां का आरोप है कि जिन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया, उन्होंने न केवल उसकी कमर तोड़ दी, बल्कि उसकी दोनों टांगें भी तोड़ दीं. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि हमारी लड़की को ई-रिक्शा पर बिठाकर उन लोगों ने हमारे घर भेज दिया. वहीं जब उसकी बेटी घर पहुंची तो बोल तक नहीं पा रही थी और उसके जुबान से एक शब्द भी नहीं निकल रहा था. किसी तरह उसने मुझसे रोते-रोते कहा कि मम्मी मुझे बचा लीजिए, मैं मरना नहीं चाहती हूं.

इस दौरान लड़की की हालत बहुत ज्यादा गंभीर थी. लड़की के आंतरिक अंगों व बाहरी अंगों पर काफी चोटें पहुंचाई गईं, जिस कारण उसकी मौत हो गई. मृतका का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके घर भेजा जा रहा है.

जिले के पुलिस अधिकारी अभी इस घटना पर कोई भी बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं. वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने भी इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.