बलरामपुर: जिले में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने जहर खा लिया (4 members of family eated poison). यह सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंची तो दो बच्चों समेत तीन सदस्यों की मौत हो चुकी थी. एक सदस्य को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. हालांकि अभी तक इस घटना के पीछे की वजह नहीं मालूम पड़ सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक जिले में कोतवाली उतरौला के ग्राम लालगंज गांव में मध्य प्रदेश के बड़ोंखरी पोस्ट मोहना, जिला भिंड के रहने वाले मनटोले चाट का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. वह दो बच्चों और पत्नी के साथ उतरौला क्षेत्र में रहता था.
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि उसके घर का दरवाजा सुबह से ही नहीं खुला है. इसके बाद डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इस दौरान पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना देकर घर में ही लगे लोहे के दरवाजे को किसी तरह काटकर प्रवेश किया.
घर के अंदर का नजारा देखकर पुलिस भौचक्की रह गई. पुलिस के मुताबिक घर में बिस्तर पर 4 लोग पड़े हुए थे. जांच के दौरान लक्ष्मी(11), कान्हा (8) व महिला रेखा (38) की मौत हो चुकी थी. वहीं, मनटोले बेहोश मिला. पुलिस ने फौरन उसे स्थानीय अस्पताल भेजा. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया परिवार के सभी सदस्यों द्वारा जहर खाकर जान देने की कोशिश करने का मामला सामने आ रहा है.
वही, एसपी राजेश सक्सेना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि 3 लोगों की मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है.