बलरामपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार से चल रहे मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण में पहले दिन 145 कर्मी नदारद रहे. गायब रहने वाले में 40 अध्यापक शामिल हैं. प्रशिक्षण से गायब कर्मियों को दोबारा 16 अप्रैल को प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश सीडीओ ने दिया है.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला निर्वाचन आयोग, डीएम ने लिया जायजा
अनुपस्थित कर्मियों को प्रशिक्षण का दोबारा मिलेगा मौका
मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को 16 अप्रैल को कॉलेज में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक फिर से प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.
चार दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
जिले में 12 से 15 अप्रैल तक एमपीपी इंटर कॉलेज, एमएलके पीजी कॉलेज सभागार, यूपीटी होटल सभागार, जिला पंचायत सभागार, होटल बलरामपुर हॉल में दो पालियों में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण चल रहा है.
दोबारा प्रशिक्षण से गायब होने पर होगी कार्रवाई
सीडीओ ने कहा कि पुनः प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. इसके साथ ही साथ संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.