बलरामपुर: एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने को लेकर गंभीर दिख रही ह. वहीं दूसरी तरफ अन्य प्रदेशों व अन्य शहरों से लोग जिले में आ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद जिले के उतरौला नगर में तकरीबन एक 12 से अधिक लोग लखनऊ व कोटा से आए हैं. लखनऊ में जहां बड़े पैमाने पर कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोटा शहर में अब तक 64 केस पॉजिटिव निकल चुके हैं.
नगर के भगवतीगंज में कोटा से आए 4 छात्र-छात्राओं के घरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इन घरों में बंद छात्र-छात्राएं व उनके परिजन 14 दिन तक बाहर नहीं निकल सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग इनके नमूने परीक्षण के लिए भेजेगा. उतरौला के मोहल्ला रफी नगर में चार महिलाएं लखनऊ के कसाईबाड़ा इलाके से आई हैं. यह इलाका लखनऊ का एक हॉटस्पॉट एरिया है. इन महिलाओं को भी नगर के ही एचआरए इंटर कॉलेज में क्वरंटाइन किया गया है.
एसीएमओ व कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. एके सिंघल ने बताया कि कोटा से आए छात्र-छात्राओं को उनके घरों में क्वारंटाइन करके सील कर दिया गया है. उतरौला नगर के रफी नगर मोहल्ले में लखनऊ से आई 4 महिलाओं को भी एचआरए इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया है. 3 दिन बाद इनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.