बलियाः जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के तहसील परिसर के पास विद्यालय की जमीन के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक हालत देखकर डॉक्टर ने उसे वाराणसी के बीएचयू के लिए रेफर कर दिया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बताया जा रहा है कि बैरिया थाना कस्बे के एक विद्यालय के जमीन को लेकर अजय सिंह और ज्ञान सिंह में विवाद चल रहा है. इसको लेकर शनिवार को तहसील में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हुई थी. इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से बैरिया थाना में शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उक्त प्रकरण में तहसीलदार द्वारा दोनों पक्षों को आज फिर बुलाया गया था.
सोमवार को ज्ञान सिंह के साथ उनके मित्र चंदन सिंह भी तहसील जा रहे थे. तभी तहसील परिसर के बाहर ही एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए और गोली चला दी, जिससे चंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. गोली चलने से कस्बे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल चंदन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया, लेकिन उसे वाराणसी के बीएचयू के लिए रेफर कर दिया.
चंदन ने बताया कि स्कूल के जमीन का विवाद है. इस संदर्भ में 2 दिन पहले भी मारपीट हुई थी, जिसको लेकर बैरिया थाने में एप्लीकेशन दिया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आज फिर तहसीलदार द्वारा दोनों पक्षों को बुलाया गया था. तहसील जा रहे थे तभी बाइक सवारों ने गोली मार दी. क्षेत्राधिकारी बैरिया और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि बैरिया इलाके के एक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. उसकी स्थिति स्टेबल है, लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू भेजा गया है. उन्होंने बताया कि गोली उसके पेट में लगी हुई है.