ETV Bharat / state

गिरफ्त में आया युवती का हत्यारा, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे फेंकी थी लाश - बलिया खबर

बलिया जिले के बांसडीह पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे, हत्या करके युवती को फेंकने वाला हत्यारा आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

गिरफ्त में आया युवती का हत्यारा
गिरफ्त में आया युवती का हत्यारा
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 3:46 PM IST

बलिया : जिले के बांसडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. 22 मई को युवती की हत्या कर उसकी लाश को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे फेंकने वाला आरोपी, आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है.

ये है पूरा मामला-

प्रभारी निरीक्षक बांसडीह रोड सुनील कुमार लंबा के अनुसार, बीते 22 मई को पॉलिटेक्निक कॉलेज में अभियुक्त रोहित कुमार सिंह पुत्र बहादुर सिंह जो कछुआ थाना दुबहड़ जनपद बलिया का निवासी है, उसका युवती के साथ कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी रोहित कुमार सिंह ने युवती को मारकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे फेंक दिया. युवती की लाश मिलने के बाद से पुलिस हत्यारे की तलाश में लगी थी. आज 6 जून को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट

दरअसल, पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बांसडीह रोड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बांसडीह सुनील लंबा ने बताया कि अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए, यह बताया कि युवती के साथ उसका विवाद हुआ था, जिसमें उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी.

इसे भी पढे़ं- कोविड अपडेट: रविवार की सुबह मिले 467 मरीज

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बांसडीह सुनील लंबा के द्वारा यह बताया गया, बीते 22 मई को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे हुए हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बलिया : जिले के बांसडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. 22 मई को युवती की हत्या कर उसकी लाश को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे फेंकने वाला आरोपी, आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है.

ये है पूरा मामला-

प्रभारी निरीक्षक बांसडीह रोड सुनील कुमार लंबा के अनुसार, बीते 22 मई को पॉलिटेक्निक कॉलेज में अभियुक्त रोहित कुमार सिंह पुत्र बहादुर सिंह जो कछुआ थाना दुबहड़ जनपद बलिया का निवासी है, उसका युवती के साथ कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी रोहित कुमार सिंह ने युवती को मारकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे फेंक दिया. युवती की लाश मिलने के बाद से पुलिस हत्यारे की तलाश में लगी थी. आज 6 जून को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट

दरअसल, पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बांसडीह रोड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बांसडीह सुनील लंबा ने बताया कि अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए, यह बताया कि युवती के साथ उसका विवाद हुआ था, जिसमें उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी.

इसे भी पढे़ं- कोविड अपडेट: रविवार की सुबह मिले 467 मरीज

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बांसडीह सुनील लंबा के द्वारा यह बताया गया, बीते 22 मई को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे हुए हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.