बलियाः जनपद के रसड़ा कोतवाली अंतर्गत नाथ बाबा तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक कुछ दिन पहले लखनऊ से घूम कर वापस लौटा था. आज जैसे युवक अपने घर पहुंचा, उसके बाद युवक ने घर पर अपना बैग रखकर नाथ बाबा मंदिर चला गया. जहां पर स्नान करते समय पैर फिसल गया तथा युवक की डूबने से मौत हो गई.
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
मौत की सूचना सुनते ही परिजनों से होश उड़ गए. परिजन अस्पताल परिसर पहुंचकर दहाड़ मार कर रोने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही अभिषेक के साथ कृष्णा चौहान स्नान करने नाथ बाबा मंदिर गया हुआ था. जहां पर अभिषेक को किसी प्रकार से ग्रामीणों की सहायता से बचा लिया गया, लेकिन कृष्णा चौहान की हाल नाजुक बनी हुई थी. जिसे ग्रामीणों की सहायता से समुदाय स्वास्थ्य रसाड़ा लाया गया. जहां पर चिकित्सकों द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया.
लखनऊ से वापस आया था युवक
आपको बताते चलें कि कृष्णा चौहान पुत्र मदन चौहान ग्राम नारायण का रहने वाला था. वह अभिषेक के साथ लखनऊ से आया हुआ था. दोनों ने अपना बैग घर में रखकर स्नान करने के लिए नाथ बाबा मंदिर के सामने पोखरे पर चले गए. जहां पर स्नान करते समय कृष्णा चौहान डूबने लगा.
मौत की सूचना सुनते ही कृष्णा चौहान की माता रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी. इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा यह बताया गया कि नाथ बाबा पोखरे में आए दिन एक या दो मौत निश्चित होती है. फिलहाल लोगों ने इसमें नहाना बंद कर दिया है.
इस संदर्भ में रसड़ा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोखरे में एक युवक के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.