बलिया: जिले में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया. मोहब्बत के पहरेदारों ने उसकी इतनी पिटाई की कि, उसकी जान निकल गई. मामला चितबड़ा गांव थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार सुबह एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था, जहां पर प्रेमिका के घरवालों की पिटाई से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी
इस संबंध मे एडिशनल एसपी संजय कुमार के बताया कि चितबड़ा गांव थाना क्षेत्र निवासी एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था, जहां पर प्रेमिका के घरवालों की पिटाई से उसकी मौत हो गई. लड़के के पिता की तहरीर पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: BJP विधायक का विवादित बयान, कहा-राहुल गांधी PM नहीं प्यून बनने की रखते हैं योग्यता