बलिया: समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रतीकात्मक पुतला फूंका. शहर के टीडी कॉलेज चौराहे पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. छात्रों ने पुलिस द्वारा छात्र नेताओं की पिटाई का विरोध किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को कवरेज करने से मीडिया को रोकने पर भी आक्रोश जताया गया.
बता दें कि रविवार को बलिया में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा था. इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेता शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने के लिए मुख्यमंत्री के पास जा रहे थे. तभी पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों को रोक दिया गया और छात्र नेताओं से पुलिसकर्मियों की तीखी नोकझोंक भी हुई. छात्र नेताओं का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उनकी पिटाई भी की, जिससे कई छात्र चोटिल हुए.
प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मीडिया को कवरेज करने से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है. जिला प्रशासन की नाकामी को मुख्यमंत्री के सामने मीडिया कर्मी रखते, इसलिए सुनियोजित तरीके से जिले के पत्रकारों को मुख्यमंत्री के पास जाने से रोक दिया गया गया.
ये भी पढ़ें: बलिया: जेल में मारपीट का वीडियो वायरल पर डिप्टी जेलर निलंबित
छात्र नेता ने कहा कि प्रदेश में अपराध और महिलाओं के साथ घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सन् 2022 में यूपी की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी.