बलिया: पूर्व मंत्री छोटू राम तीन दिनों से बेल्थरा तहसील परिसर में धरने पर बैठे हैं. गुरुवार को पूर्व मंत्री छोटू राम समर्थक कुछ महिलाएं उग्र हो गईं और सीधे उप-जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच गईं. जहां महिला एसडीएम से मिलकर उन्हें चूड़ियांं देने की जिद करने लगीं. इस दौरान वहां सुरक्षा में तैनात होमगार्ड्स ने महिलाओं को एसडीएम के पास जाने से रोका तो उन्होंने नारेबाजी करना शुरू कर दिया और होमगार्ड के जवानों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए न्यायालय परिसर में धरने पर बैठ गईं. इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने एसडीएम कोर्ट में बैठे उप-जिलाधिकारी संत लाल पर चूड़ियां फेकना शुरू कर दिया.
किसी तरह बचकर निकले एसडीएम
इस हंगामे के दौरान एसडीएम कार्यालय से लेकर एसडीएम न्यायालय तक एक घंटे करीब महिलाओं का कब्जा बना रहा. उन्होंने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अधिवक्ताओं एवं होमगार्डों की सहायता से एसडीएम संतलाल किसी तरह से अपने कार्यालय से बाहर निकले और तहसील परिसर के पहले तल्ले में एक कमरे में कैद हो गए. हंगामे की सूचना के बाद कई थाने की फोर्स तहसील परिसर पहुंची, लेकिन महिलाएं दो घंटे तक नहीं हटी.
कुछ देर बाद महिलाओं को तहसील परिसर से किया गया बाहर
इस संबंध में पूछे जाने पर उपनिरीक्षक माया यादव ने यह बताया कि कुछ महिलाओं के एक गुट ने उप-जिलाधिकारी कार्यालय से न्यायालय तक हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने कुछ देर बाद महिलाओं को शांत कर तहसील परिसर से बाहर किया.