बलिया: जनपद के नेशनल हाईवे-31 पर जलजमाव से निजात पाने के लिए लोगों द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया. युवा चेतना के रोहित सिंह और अन्य लोग जलजमाव में तैरते हुए प्रदर्शन कर उन परिवारों से मिले, जिनके घरों में जलजमाव हो गया. लोगों के पास घर से बाहर निकलने के लिए कोई मार्ग नहीं बचा है.
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह ने सरकार की योजनाओं पर निशाना साधते हुए बताया कि आज तक सरकार के द्वारा झूठा वादा किया जा रहा था. प्रदेश में कोई भी सड़क पर खड़ा नहीं दिखेगा, लेकिन गड्ढों की तो बातें छोड़िए यहां नेशनल हाईवे पर नाव चल रही है. लोग गंदे पानी में तैर तैरकर अपने घरों को जा रहे हैं.
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक ने बताया कि जिस जनपद में नेशनल हाईवे रोड की यह स्थिति है, वहां आप ग्रामीण अंचल के लोगों के रास्ते की कल्पना भी नहीं कर सकते.