बलियाः जिले में रेवती पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे प्यारे लाल पासवान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त पर एक युवती से सात वर्षों तक दुष्कर्म करने का आरोप है.
ये है पूरा मामला
प्रभारी निरीक्षक रेवती यागवेंद्र पांडेय ने बताया कि 28 मई को एक महिला ने प्यारेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.पीड़िता का आरोप है कि प्यारे लाल पासवान शादी का झांसा देकर लगातार 7 वर्षों तक उससे दुष्कर्म करता रहा.
पीड़िता के अनुसार वह और प्यारे लाल पासवान एक ही कंपनी में नेटवर्किंग का काम करते थे. वहीं पर दोनों की जान पहचान हुई और प्यारे लाल पासवान पुत्र मुन्ना पासवान निवासी नवकागांव माझा थाना रेवती, पीड़िता से शादी का वादा करके 7 वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा. इसके बाद शांदी से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः राप्ती नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित शव
अभियान में दबोचा
पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रेवती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे अभियुक्त प्यारे लाल पासवान को दुर्जनपुर से गिरफ्तार कर लिया.