बलिया: जिले के विकासखंड नगरा अंतर्गत ग्रामसभा शाहजहांपुर के लोगों को जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि यहां पर पानी का सुचारू रूप से निकास नहीं किया गया, जिससे हम लोगों के गांव के बाहर आने एवं जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा ग्राम प्रधान एवं विभाग के संबंधित अधिकारियों से तो की जाती है, लेकिन कोई काम नहीं होता है.
ग्रामीण जय नाथ चौहान ने बताया कि सरकार के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया और कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्वच्छता के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन वह योजनाएं हम ग्रामीणों के लिए शून्य बनी हुई हैं. एक बार काफी शिकायत करने पर ग्राम प्रधान के द्वारा इस रोड पर दवा का छिड़काव कराया गया था, लेकिन जब तक इस नाली का सुचारू रूप से निर्माण नहीं करा दिया जाता तब तक हम लोगों के गांव में इस प्रकार की समस्या बनी रहेगी.
लोगों ने बताया कि सड़क पर कीचड़ एवं दुर्गंध होने के कारण हम लोग अपने ही घरों में सांस भी ठीक से नहीं ले पाते हैं, क्योंकि हर समय दुर्गंध ही दुर्गंध महसूस होता है. हम लोगों की जिंदगी अपने ही घरों में जानवर के समान बनी रहती है. कई लोग इस रास्ते से रात्रि के समय चोटिल भी हो चुके हैं, लेकिन आज भी हम लोग अपनी विवशता पर आंसू बहा रहे हैं.