बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक मगरमच्छ के आ जाने से लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी, लेकिन काफी देर तक वन विभाग की टीम नहीं आने पर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया.
गंगा नदी में आई बाढ़ के बाद बलिया जिले में पिछले कुछ दिनों से कई गांव में मगरमच्छ के होने की सूचना प्राप्त हो रही थी. हनुमानगंज गांव में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता प्राप्त नहीं हो पाई थी. जिसके बाद शनिवार देर रात में गंगापुर गांव में ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा. ग्रामीणों ने हल्ला करते हुए पूरे गांव को इकट्ठा कर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
पुलिस द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन काफी देर तक कोई वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा तो गांव के 6 साहसी युवकों ने मिलकर मगरमच्छ को रस्सी के सहारे पकड़ने में सफलता प्राप्त की. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद पूरे गांव के लोग उसे देखने के लिए इकट्ठा हो गए.
मामले की जानकारी होते ही रविवार की सुबह उप जिलाधिकारी बैरिया सुरेश पाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गंगापुर गांव में करीब 6 फीट लंबा मगरमच्छ ग्रामीणों ने पकड़ा है. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.