ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया राशन न देने का आरोप - कोटेदार पर राशन कम देने का आरोप

बलिया जिले में कोटेदार की मनमानी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार समय से राशन उपलब्ध नहीं कराता है. मामले में उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

घटतौली का लगाया आरोप
घटतौली का लगाया आरोप
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 3:35 PM IST

बलिया: जिले के प्रधानपुर गांव में ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार समुचित मात्रा में राशन नहीं देता है. मामले में उप जिलाधिकारी रसड़ा मोती लाल यादव ने कहा कि जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

राशन में घटतौली का आरोप

बलिया जनपद के ग्राम सभा प्रधानपुर के ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार द्वारा कभी भी समुचित मात्रा में राशन नहीं दिया जाता है. राशन देने के लिए कोटेदार पहले अंगूठा लगवा लेता है, इसके दो महीने बाद राशन उपलब्ध कराया जाता है. ग्रामीणों को जो राशन उपलब्ध कराया जाता है, उसमें भी प्रति यूनिट एक से दो किलो की घटतौली की जाती है.

'राशन के लिए दर-दर भटकना पड़ता है'

ग्रामीणों ने बताया कि इस बात की शिकायत सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव से की गई, लेकिन सप्लाई इंस्पेक्टर की मिलीभगत से कभी भी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि संबंधित अधिकारी भी सिर्फ कोटेदार की चोरी में मिलीभगत का काम कर रहे हैं, जिससे उन्हें राशन के लिए दर-दर भटकना पड़ता है.

उपजिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

मामले में उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव ने बताया कि प्रधानपुर गांव में कोटेदार की मनमानी का मामला संज्ञान में आया है. बुधवार को प्रशासन की उपस्थिति में राशन का वितरण कराया गया. मामले की जांच की जा रही है. सभी दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बलिया: जिले के प्रधानपुर गांव में ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार समुचित मात्रा में राशन नहीं देता है. मामले में उप जिलाधिकारी रसड़ा मोती लाल यादव ने कहा कि जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

राशन में घटतौली का आरोप

बलिया जनपद के ग्राम सभा प्रधानपुर के ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार द्वारा कभी भी समुचित मात्रा में राशन नहीं दिया जाता है. राशन देने के लिए कोटेदार पहले अंगूठा लगवा लेता है, इसके दो महीने बाद राशन उपलब्ध कराया जाता है. ग्रामीणों को जो राशन उपलब्ध कराया जाता है, उसमें भी प्रति यूनिट एक से दो किलो की घटतौली की जाती है.

'राशन के लिए दर-दर भटकना पड़ता है'

ग्रामीणों ने बताया कि इस बात की शिकायत सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव से की गई, लेकिन सप्लाई इंस्पेक्टर की मिलीभगत से कभी भी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि संबंधित अधिकारी भी सिर्फ कोटेदार की चोरी में मिलीभगत का काम कर रहे हैं, जिससे उन्हें राशन के लिए दर-दर भटकना पड़ता है.

उपजिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

मामले में उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव ने बताया कि प्रधानपुर गांव में कोटेदार की मनमानी का मामला संज्ञान में आया है. बुधवार को प्रशासन की उपस्थिति में राशन का वितरण कराया गया. मामले की जांच की जा रही है. सभी दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.