ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने अधिकारी पर घोटाले की जांच में लापरवाही करने का लगाया आरोप - ग्राम सभा असनवार के पूर्व प्रधान ने सरकारी पैसा हड़प लिया

यूपी के बलिया में पूर्व प्रधान पर ग्रामीणों ने सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामले की जांच कर रहे अधिकारी पर जांच में हीला-हवाली करने का भी आरोप लगाया है.

बलिया.
बलिया.
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 11:41 PM IST

बलियाः जनपद के विकासखंड चिलकहर अंतर्गत ग्राम सभा असनवार के ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान द्वारा किए गए घोटाले की जांच में जांच अधिकारी पर जांच में हीला हवाली करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान द्वारा ग्राम सभा में आए हुए विकास कार्य के धन को बिना काम कराए पैसा हड़प लिया था. इस घोटाले में मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन को संबंधित कार्यों की जांच के आदेश दिए गए थे. इस घोटाले की जांच में उप कृषि निदेशक इंद्राज यादव जांच अधिकारी बनाए गए थे.

बिना काम कराए ही पूर्व प्रधान ने हड़प लिए पैसे
ग्रामीणों का आरोप है कि 10 अक्टूबर को जांच अधिकारी के द्वारा दस्तावेज में जांच तो अवश्य किया गया, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. जांच अधिकारी के सामने ही दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे. फिर भी अब तक जांच अधिकारी के द्वारा कुछ नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की वंदना उपाध्याय और सौरभ उपाध्याय ने सीडीओ को पत्रक देकर पूर्व प्रधान पर सरकारी धन में लूट खसोट करने का आरोप लगाया था. इसी क्रम में पहुंची टीम ने तत्कालीन सचिव सुनील कुमार की मौजूदगी में कुल 16 कार्यों का सत्यापन करना शुरू किया. इस दौरान तीन कार्यों को बिना कराए ही धन आहरित करने की बात सामने आई. यह सुन गांव के कुछ लोग आक्रोशित हो उठे और जांच टीम के सामने ही हाथापाई शुरू कर दी. इस प्रकार टीम ने कुल 8 लाख 70 हजार रुपये का फर्जी भुगतान होना पाया. उधर, जांच अधिकारी ने पूर्व प्रधान द्वारा लाखों का चेक काटने के मामले में सचिव से रिकार्ड तलब किया है.

रिपोर्ट मिलने पर होगी कार्रवाई
जांच अधिकारी इंद्राज यादव ने बताया कि पूर्व प्रधान के नाम तेतरी देवी के नाम से बिना काम कराए पैसा हड़पने का ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया था, जिसमें सचिव से रिपोर्ट तलब किया गया है. मौखिक जांच में 3 कार्यों में 7 लाख 45 हजार रुपये गमन का मामला प्रकाश में आया है. इसकी रिपोर्ट सचिव द्वारा अब तक प्रेषित नहीं की गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बलियाः जनपद के विकासखंड चिलकहर अंतर्गत ग्राम सभा असनवार के ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान द्वारा किए गए घोटाले की जांच में जांच अधिकारी पर जांच में हीला हवाली करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान द्वारा ग्राम सभा में आए हुए विकास कार्य के धन को बिना काम कराए पैसा हड़प लिया था. इस घोटाले में मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन को संबंधित कार्यों की जांच के आदेश दिए गए थे. इस घोटाले की जांच में उप कृषि निदेशक इंद्राज यादव जांच अधिकारी बनाए गए थे.

बिना काम कराए ही पूर्व प्रधान ने हड़प लिए पैसे
ग्रामीणों का आरोप है कि 10 अक्टूबर को जांच अधिकारी के द्वारा दस्तावेज में जांच तो अवश्य किया गया, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. जांच अधिकारी के सामने ही दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे. फिर भी अब तक जांच अधिकारी के द्वारा कुछ नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की वंदना उपाध्याय और सौरभ उपाध्याय ने सीडीओ को पत्रक देकर पूर्व प्रधान पर सरकारी धन में लूट खसोट करने का आरोप लगाया था. इसी क्रम में पहुंची टीम ने तत्कालीन सचिव सुनील कुमार की मौजूदगी में कुल 16 कार्यों का सत्यापन करना शुरू किया. इस दौरान तीन कार्यों को बिना कराए ही धन आहरित करने की बात सामने आई. यह सुन गांव के कुछ लोग आक्रोशित हो उठे और जांच टीम के सामने ही हाथापाई शुरू कर दी. इस प्रकार टीम ने कुल 8 लाख 70 हजार रुपये का फर्जी भुगतान होना पाया. उधर, जांच अधिकारी ने पूर्व प्रधान द्वारा लाखों का चेक काटने के मामले में सचिव से रिकार्ड तलब किया है.

रिपोर्ट मिलने पर होगी कार्रवाई
जांच अधिकारी इंद्राज यादव ने बताया कि पूर्व प्रधान के नाम तेतरी देवी के नाम से बिना काम कराए पैसा हड़पने का ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया था, जिसमें सचिव से रिपोर्ट तलब किया गया है. मौखिक जांच में 3 कार्यों में 7 लाख 45 हजार रुपये गमन का मामला प्रकाश में आया है. इसकी रिपोर्ट सचिव द्वारा अब तक प्रेषित नहीं की गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.