इंदौरः तेजाजी नगर देर रात उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई. जिसके साथ कर्मचारी उसे अस्पताल लेकर गए, जहां से पोसेटमार्ट के लिए एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें मृतक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मल्टी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था.
बताया जा रहा है देर रात उत्तर प्रदेश के बलिया में रहने वाले प्रशांत राय मल्टी में ही मौजूद था, उसके कर्मचारी वहां से लौट गए. जब सुबह कर्मचारी आए तो देखा कि प्रशांत राय तीसरी मंजिल से नीचे गिरा हुआ है. इसके बाद उसे साथी कर्मचारी तुरंत इंदौर के जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. लेकिन वहीं उसका पोस्टमार्ट नहीं किया गया, जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस शव को पोस्ट मार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर गई.
जिला हॉस्पिटल में पहले भी निर्मित हो चुकी है इस तरह की समस्या
इंदौर जिला हॉस्पिटल में इस तरह की समस्या पहले भी निर्मित हो चुकी है. हॉस्पिटल में बाहरी बॉडी का पोस्टमार्टम वहां पर तैनात डॉक्टरों के द्वारा नहीं किया जाता है, जिसके कारण मृतक क परिजनों को काफी भटकना पड़ता है. इस मामले में पुलिस ने सहयोग करते हुए बॉडी का इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया और बॉडी को परिजनों के सुपुर्द कर उसे उत्तर प्रदेश रवाना किया.
इस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं तीसरी मंजिल से गिरने का कारण प्रथम दृष्टया मौत होने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के बाद इस पूरे मामले में मौत के कारणों का खुलासा कर सकती है.