बलिया: जिले में नकल माफिया के खिलाफ यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के रतसर क्षेत्र में यूपी एसटीएफ ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के मोबाइल में 10वीं के गणित पेपर का सॉल्व का चैट मिला है.
पकड़े गए अभियुक्तों में एक अजय यादव बलिया के शिवजी इंटर कॉलेज का अध्यापक है. रजनीश यादव शिवजी इंटर कॉलेज का कक्षा 12वीं का छात्र और राकेश इसी कॉलेज का पूर्व छात्र है. शेष अभियुक्तों की तलाश में यूपी एसटीएफ द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जा रही है.
- यूपी एटीएस की टीम ने बलिया जिले से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- उनके पास से मोबाइल पर पेपर सॉल्व की बातें चैट के माध्यम से सामने आई हैं.
- एसटीएफ की टीम जिले में कई अन्य जगह पर भी कार्रवाई को लेकर छापेमारी कर सकती है.
इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षाः एसटीएफ ने 21 कॉपियों को किया जब्त, हिरासत में प्रिंसिपल
जिला प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. बावजूद इसके नकल की सूचना होने पर पुलिस और जिला प्रशासन के लोग लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रहे हैं.
-श्रीहरि प्रताप शाही, जिलाधिकारी