ETV Bharat / state

योगी के मंत्री का निशाना, बोले सोनिया-राहुल लगाते हैं पाक के जयकारे, अखिलेश को बताया बेशर्म

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 1:01 PM IST

बलिया में यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव के किसानों को फ्री में बिजली देने के बयान पर कहा कि अखिलेश यादव बेशर्मी की हद कर रहे हैं. वहीं, पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मसले पर उन्होंने कहा कि सोनिया व राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान से मिले हैं.

यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला
यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला

बलिया: बलिया में यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव के किसानों को फ्री में बिजली देने के बयान पर कहा कि अखिलेश यादव बेशर्मी की हद कर रहे हैं. वहीं, पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मसले पर उन्होंने कहा कि सोनिया व राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान से मिले हैं. दरअसल, बलिया के सुरहा ताल में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव के किसानों को फ्री बिजली देने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से बेशर्मी की हद पार कर दिए हैं.

वहीं, पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की ओर से दिए जा रहे बयानों पर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सोनिया-राहुल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चिन्नी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पूरी तरीके से पाकिस्तान व चीन से मिले हुए हैं.

यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला
यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला

इसे भी पढ़ें - Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

आगे उन्होंने कहा कि जो दो बार पूर्ण बहुमत से चुने गए प्रधानमंत्री हैं. उनका सम्मान सभी को करना चाहिए. पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष पाकिस्तान के जय-जयकारे लगा रहे हैं. पाकिस्तानियों से गले मिल रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री के लिए अशब्द बोलते हैं. यह कांग्रेस का जो मूल चरित्र है, वो सामने आ रहा है.

वहीं, अखिलेश यादव के किसानों को फ्री में बिजली दिए जाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बेशर्मी की हद पार कर रहे हैं. 5 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. किसानों के गेहूं, सिंचाई के लिए रात को 2 बजे रजाई छोड़कर खेत में जाना पड़ता था. यह होता था कि हफ्ते में 4 घंटे दिन में 4 घंटे रात में बिजली आती थी. खैर, तब तो बिजली नहीं दे सके. अब फ्री बिजली देने की बात कह रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलिया: बलिया में यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव के किसानों को फ्री में बिजली देने के बयान पर कहा कि अखिलेश यादव बेशर्मी की हद कर रहे हैं. वहीं, पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मसले पर उन्होंने कहा कि सोनिया व राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान से मिले हैं. दरअसल, बलिया के सुरहा ताल में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव के किसानों को फ्री बिजली देने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से बेशर्मी की हद पार कर दिए हैं.

वहीं, पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की ओर से दिए जा रहे बयानों पर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सोनिया-राहुल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चिन्नी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पूरी तरीके से पाकिस्तान व चीन से मिले हुए हैं.

यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला
यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला

इसे भी पढ़ें - Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

आगे उन्होंने कहा कि जो दो बार पूर्ण बहुमत से चुने गए प्रधानमंत्री हैं. उनका सम्मान सभी को करना चाहिए. पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष पाकिस्तान के जय-जयकारे लगा रहे हैं. पाकिस्तानियों से गले मिल रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री के लिए अशब्द बोलते हैं. यह कांग्रेस का जो मूल चरित्र है, वो सामने आ रहा है.

वहीं, अखिलेश यादव के किसानों को फ्री में बिजली दिए जाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बेशर्मी की हद पार कर रहे हैं. 5 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. किसानों के गेहूं, सिंचाई के लिए रात को 2 बजे रजाई छोड़कर खेत में जाना पड़ता था. यह होता था कि हफ्ते में 4 घंटे दिन में 4 घंटे रात में बिजली आती थी. खैर, तब तो बिजली नहीं दे सके. अब फ्री बिजली देने की बात कह रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.