बलिया: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन से परेशान दिहाड़ी मजदूर शहर छोड़कर अपने-अपने गांव जा रहे हैं. वहीं देश की राजधानी में यातायात संचालन न होने के कारण प्रमोद और मुनेश्वर ठेले से ही अपने घर की ओर चल पड़े हैं.
दिल्ली से गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, इलाहाबाद वाराणसी, बलिया के रास्ते समस्तीपुर अपने घर का सफर यह लोग ठेले से ही कर रहे हैं.
डेढ़ सौ किलोमीटर प्रतिदिन कर रहे यात्रा
प्रमोद ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन होने के बाद कामकाज सब बंद हो गया, जो रुपए थे वह भी खत्म हो गए खाने पीने का सामान भी समाप्त हो गया. इसके बाद 27 मार्च को दिल्ली से ठेला लेकर समस्तीपुर के लिए चल दिये. प्रतिदिन करीब डेढ़ सौ किलोमीटर की यात्रा करने के बाद आराम करते हैं और फिर आगे का सफर शुरू करते हैं.
कानपुर में कई समाजसेवियों ने हमें भोजन कराया और आगे का सफर के लिए खाना भी दिया, लेकिन बाकी शहरों में कहीं से भोजन उपलब्ध नहीं हुआ. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जब कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म हो जाएगा, तब वापस दिल्ली मजदूरी करने जाएंगे.
-मुनेश्वर, मजदूर