बलिया: अग्निपथ योजना के विरोध करते हुए युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में तोड़फोड़ की और इसके बाद उसमें आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने शहर की कई दुकानों के काउंटर भी तोड़ दिये. हंगामा कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर भी मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि कुछ युवाओं ने ट्रेन को क्षतिग्रस्त किया था. अभी हालात नियंत्रण में हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने कहा कि अभी किसी प्रदर्शनकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वीडियो के माध्यम से पहचान की जा रही है. युवाओं को समझा-बुझाकर हटाया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप