बलियाः जिले की पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 3 लाख पचास हजार रुपये नगद और हजारों के ठगी के आभूषण बरामद हुए हैं. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
ये है पूरा मामला
इस संबंध में एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया कि दिल्ली के थाना पंजाबी बाग का रहने वाला महावीर शर्मा बलिया नगर विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. वो यहां रहकर ज्योतिष का काम करता था. महावीर पूजा पाठ के नाम पर 11 अप्रैल को एक घर से 53 हजार और 16 थान गहने ले लिया था. इस संबंध में थाना कोतवाली बलिया में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी. जिसके बाद आरोपी महावीर शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर बलिया लाया गया.
इसे भी पढ़ें- पंचायती राज विभाग में आधी रात 8 अफसरों के ट्रांसफर
पुलिस अधीक्षक बलिया डॉक्टर विपिन ताडा ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस एवं एसओजी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर सदर कोतवाली में पति को ठीक कर देने के नाम पर किए गए ठगी का खुलासा करते हुए आरोपी महावीर शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.