ETV Bharat / state

चोरी के माल सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार - balia news

यूपी के बलिया जिले में पुलिस ने चोरी के माल सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों को पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है.

बलिया में तीन चोर गिरफ्तार.
बलिया में तीन चोर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 5:43 PM IST

बलियाः अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गड़वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गढ़वाल पुलिस ने रविवार को चोरी के माल सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी के 5 छोटा बैग, 2 ड्रोन कैमरा, दो स्टील कैमरा, एक वीडियो कैमरा, एलईडी टीवी 42 इंच बरामद किया है.


पुलिस को देखकर भागने लगे चोर
गढ़वाल पुलिस रविवार को चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि तीन लोग चोरी के सामान के साथ बिहार जाने के फिराक में हैं. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने गड़वार से होकर गुजरने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद तीन लोग बोरी में कुछ लिए आते दिखाई दी. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह लोग भागने लगे. इसके बाद पुलिस उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया.

चोरों को भेजा गया जेल
कड़ाई से पूछताछ करने के बाद एक ने अपना नाम मिथुन कुमार पुत्र अच्छे लाल वर्मा निवासी नूरपुर थाना गड़वार, दूसरे ने सुधीर राजभर निवासी नूरपुर थाना गड़वार एवं तीसरे ने अपना नाम चंदन वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी ग्राम नूरपुर बताया. पुलिस ने इनके पास से पांच छोटा बैग, 2 ड्रोन कैमरा, दो स्टिल कैमरा, एक वीडियो कैमरा, एलईडी टीवी बरामद किया.प्रभारी निरीक्षक गड़वार ने बताया कि चोरी के माल सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों अपराधियों के विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

बलियाः अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गड़वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गढ़वाल पुलिस ने रविवार को चोरी के माल सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी के 5 छोटा बैग, 2 ड्रोन कैमरा, दो स्टील कैमरा, एक वीडियो कैमरा, एलईडी टीवी 42 इंच बरामद किया है.


पुलिस को देखकर भागने लगे चोर
गढ़वाल पुलिस रविवार को चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि तीन लोग चोरी के सामान के साथ बिहार जाने के फिराक में हैं. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने गड़वार से होकर गुजरने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद तीन लोग बोरी में कुछ लिए आते दिखाई दी. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह लोग भागने लगे. इसके बाद पुलिस उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया.

चोरों को भेजा गया जेल
कड़ाई से पूछताछ करने के बाद एक ने अपना नाम मिथुन कुमार पुत्र अच्छे लाल वर्मा निवासी नूरपुर थाना गड़वार, दूसरे ने सुधीर राजभर निवासी नूरपुर थाना गड़वार एवं तीसरे ने अपना नाम चंदन वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी ग्राम नूरपुर बताया. पुलिस ने इनके पास से पांच छोटा बैग, 2 ड्रोन कैमरा, दो स्टिल कैमरा, एक वीडियो कैमरा, एलईडी टीवी बरामद किया.प्रभारी निरीक्षक गड़वार ने बताया कि चोरी के माल सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों अपराधियों के विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.