बलियाः बुधवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल ने सद्भावना एक्सप्रेस की जनरल बोगी के टॉयलेट से तीन क्विंटल नेपाली छुआरे बरामद किए. इन छुआरों की कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई जा रही है. आरपीएफ टीम बरामद समान को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
दिल्ली भेजे जा रहे थे छुआरे
आरपीएफ पुलिस के अनुसार पुलिस ने इन चारों के मालिकाना अधिकार के लिए लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन किसी ने इसे अपना नहीं बताया, जिसके बाद पुलिस ने बरामद छुआरे का वजन कराकर विधिक कार्रवाई की. बरामद छुआरे नेपाल से बिहार और यूपी के रास्ते दिल्ली भेजे जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: पुलिस चेकिंग के दौरान 38 गोवंश बरामद, 3 गो तस्कर गिरफ्तार
सूचना के आधार पर ट्रेन की चेकिंग की गई. इस दौरान जनरल बोगी के बाथरूम से करीब 3 क्विंटल नेपाली छुआरे बरामद किए गए. यह छुआरे बिहार और यूपी के रास्ते दिल्ली भेजे जा रहे थे.
-शत्रुघन कुमार द्विवेदी, एसआई, रेलवे सुरक्षा बल