बलियाः जिले के सिकन्दरपुर थाना इलाके के नगरा मार्ग पर सुभद्रा इंटर कॉलेज के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि लाल रंग की बाइक पर तीन युवक सिकन्दरपुर से नगरा की तरफ जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक सुभद्रा इंटर कॉलेज के पास पहुंची तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- बलिया: ददरी मेले में खेल-कूद प्रतियोगिता में खानापूर्ति, कंकड़ भरे मैदान में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सिकन्दरपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार तीनों की पहचान राजेंद्र चौहान, देवेन्द्र चौहान और मंतोष कुमार चौहान के रूप में हुई.