ETV Bharat / state

बलिया: यात्रा के दौरान 3 प्रवासी श्रमिकों की मौत

श्रमिक स्पेशल ट्रेन और बसों से लौट रहे तीन प्रवासी श्रमिकों की बलिया में मौत हो गई. तीनों मृतकों का सैंपल लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 24 घंटे के भीतर तीन कामगारों की मौत से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

author img

By

Published : May 28, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

3 workers died during journey in balia
तीन कामगारों की बलिया में मौत

बलिया: जिले में भीषण गर्मी के कारण तीन प्रवासी श्रमिकों की मौत से हड़कंप मच गया. इसमें से दो की मौत ट्रेन में जबकि तीसरे की मौत रोडवेज बस में हुई. 24 घंटे के भीतर तीन कामगारों की मौत से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया. तीनों मृतक के सैंपल लेकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मंगलवार देर रात बलिया से दो श्रमिक स्पेशल बिहार के जयनगर और किशनगंज के लिए निकली. ट्रेनों का बलिया स्टेशन पर ठहराव नहीं था, लेकिन जयनगर जाने वाली ट्रेन में नेपाल के व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब हो गई. बलिया पहुंचने पर ट्रेन को रोका गया और बीमार व्यक्ति को उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बुधवार शाम को उसकी भी मौत हो गई.

इसी तरह सूरत से छपरा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक व्यक्ति की रास्ते में ही तबीयत खराब हो गई. चलती ट्रेन में इलाज न होने के कारण उसकी मौत हो गई. ट्रेन बलिया पहुंची तो स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने ट्रेन को रोककर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सूरत से बलिया पहुंचे बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के एक व्यक्ति की बस में मौत हो गई. वह अपनी पत्नी के साथ आ रहा था. बलिया पहुंचने पर बस स्टेशन पर मौजूद स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बलिया: जिले में भीषण गर्मी के कारण तीन प्रवासी श्रमिकों की मौत से हड़कंप मच गया. इसमें से दो की मौत ट्रेन में जबकि तीसरे की मौत रोडवेज बस में हुई. 24 घंटे के भीतर तीन कामगारों की मौत से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया. तीनों मृतक के सैंपल लेकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मंगलवार देर रात बलिया से दो श्रमिक स्पेशल बिहार के जयनगर और किशनगंज के लिए निकली. ट्रेनों का बलिया स्टेशन पर ठहराव नहीं था, लेकिन जयनगर जाने वाली ट्रेन में नेपाल के व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब हो गई. बलिया पहुंचने पर ट्रेन को रोका गया और बीमार व्यक्ति को उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बुधवार शाम को उसकी भी मौत हो गई.

इसी तरह सूरत से छपरा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक व्यक्ति की रास्ते में ही तबीयत खराब हो गई. चलती ट्रेन में इलाज न होने के कारण उसकी मौत हो गई. ट्रेन बलिया पहुंची तो स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने ट्रेन को रोककर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सूरत से बलिया पहुंचे बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के एक व्यक्ति की बस में मौत हो गई. वह अपनी पत्नी के साथ आ रहा था. बलिया पहुंचने पर बस स्टेशन पर मौजूद स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.