मिर्जापुर: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. जहां उन्होंने विंध्याचल धाम जाकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी विधानसभा के उप चुनाव में बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, मजबूती से लड़ रहे हैं. अबकी बार हमारी पार्टी का अच्छा रिजल्ट आएगा.
उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी पार्टियां 10 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रचार तेज कर दी है. वहीं नवरात्रि के चौथे दिन विंध्याचल धाम पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उपचुनाव में बसपा के पक्ष में अच्छे परिणाम आएंगे.
बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मां विंध्यवासिनी देवी का आशीर्वाद लेने के बाद कहा कि, नवरात्र में मां का दर्शन हो जाए इससे बड़ा सनातन धर्म में कुछ हो नहीं सकता. आज मां का आशीर्वाद मिलना था मिल गया. राजधानी लखनऊ से जब मिर्जापुर के विंध्याचल धाम के लिए चले थे तब उम्मीद थी कि दर्शन हो जाएंगे. 12 बजे मंदिर बंद होने से पहले पंडित जी ने ऐसा अरेंजमेंट कर दिया की, माता के दर्शन हो गए.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने किए मां विंध्यवासिनी दर्शन, जानें यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्या बोले
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- लोकसभा चुनाव 2024 में जो गलती हुई, वह उपचुनाव में नहीं होगी - Deputy CM Keshav Maurya