बलिया: जिले के रेवती थाना क्षेत्र के बैरिया रोड पर चौबे छपरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानें क्या है मामला
- तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई.
- ये हादसा रेवती थाना क्षेत्र के बैरिया रोड पर हुआ.
- घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
- पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया.
वार्ड नं. 8 के तीनों युवक महावीरी जुलूस के तैयारी को लेकर पूजा के समान खरीदने के लिए बैरिया जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है.
-बबलू सिंह, स्थानीय निवासी