बलियाः जिले में रेवती पुलिस ने मंगलवार को लूटे गए माल सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक तमंचा एवं लूटी गई पिकअप के साथ 110 पेटी शराब भी बरामद किया है. बता दें कि 28 फरवरी को रात्रि में एक पिकअप में एक शराब व्यवसाई शराब लेकर बैरिया के तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने चालक के ऊपर गोली चला दी थी. गोली चालक के हाथ को छूकर निकल गई थी. इसके बाद बदमाशों ने शराब से भरी पिकअप को लूट लिया था. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार
सूचना पर रेवती पुलिस ने मंगलवार को पिपरौटा हल्दी मार्ग पर मुठभेड़ में विशाल यादव पुत्र शिवाजी यादव निवासी दलन छपरा, धीरज कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम भाखर, कृष्णा सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम भरसौता थाना हल्दी को गिरफ्तार कर लिया.
48 घंटे में पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा
कड़ाई से पूछे जाने पर तीनों अभियुक्तों ने बताया कि उन्हें पता चला था कि रात्रि में एक पिकअप शराब लेकर कुछ लोग जाने वाले हैं. इसके बाद हम लोगों ने पिकअप पर हमला कर शराब और पिकअप लूट लिया. इस शराब और गाड़ी को बिहार ले जाकर बेचने वाले थे. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि रेवती पुलिस ने 48 घंटे में लूट के माल सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है. आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.