बलिया: विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले जिले के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की जनता के साथ नहीं बांग्लादेशी शैतानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुस्लिम शरणार्थियों को रखने का बहुत शौक है, तो वह अपने घर में रखे लेकिन बीजेपी ऐसा होने नहीं देगी.
बलिया के लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र सिंह ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि बांग्लादेशी मुस्लिम शरणार्थी को वो अपने घर में जगह दे. तब भारत में जगह देने की बात करें. मगर ऐसे लोग जो भारत की धरती पर चाकू बम लेकर आते हैं और देश को रक्तरंजित करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को भारत में रहने की इजाजत कभी नहीं मिलनी चाहिए.
विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक सुर में कहा कि कहीं से भी बांग्लादेशी और पाकिस्तानी मुसलमानों को देश में रखने का मतलब सिर्फ और सिर्फ देश में आतंकवाद को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि इन दो देशों से आए मुसलमानों को देश में रखना मतलब जम्मू कश्मीर में जिस तरह पत्थरबाज पैदा हो गए थे, भारत के हर गलियों में पत्थरबाज पैदा हो जाएंगे. इनको रोकने के लिए भारत के सेनाओं को गोली चलाना पड़ेगा और सीने पर गोली खानी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- बलिया: चौकीदार वेतन की मांग लेकर लगा रहे पुलिस अधिकारियों के चक्कर
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब लौ बुझती है तो उससे पहले बहुत तेज हो जाती है. ठीक उसी तरह ममता बनर्जी की सरकार की अंतिम बाती है, जो इस तरह के कृत्य से फड़फड़ाती हुई दिखाई दे रही है. अगले साल चुनाव होगा सब समझ आ जाएगा. लोकसभा चुनाव में बहुत कुछ समझ आ गया है.