बलिया: नकल रोकने को लेकर सरकार द्वारा चाक चौबन्द व्यवस्था तो की गई है, लेकिन बलिया में बोर्ड परीक्षा के शुरुआत में ही नकल माफिया ने जिला प्रशासन को चुनौती दे दी. बांसडीह तहसील क्षेत्र के श्री पचेव देवी राजमुनि देवी इंटर कॉलेज, बिगही बहुआरा में सामूहिक नकल करते हुए प्रशासन ने छात्रों को पकड़ा. दो कमरों में सामूहिक नकल करते देख दंग एसडीएम दंग रह गए. यहां CCTV कैमरा तोड़कर नकल कराई जा रही थी.
लगभग 60 छात्र गाइड से नकल कर रहे थे. यहां से जोनल मजिस्ट्रेट दुष्यंत कुमार मौर्य ने भारी मात्रा में नकल सामग्री बरामद की. मजिस्ट्रेट को देख केंद्र व्यवस्थापक फरार हो गए. कई केंद्र निरीक्षक भी ड्यूटी छोड़ खिसक गए. जोनल मजिस्ट्रेट दुष्यंत कुमार मौर्य ने बांसडीह में यूपी बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़ी है. श्री पचेव देवी राजमुनि देवी इंटर कॉलेज, बिगही बहुआरा में कमरा नम्बर 20 और 22 को बंद कर सामूहिक नकल करायी जा रही थी.
उपजिलाधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने सख्त बंदोबस्त किया है. बावजूद इसके नकल माफिया हावी हैं. गुरुवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान बहुआरा इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल करते हुए पकड़ा गया. इस मामले में भारी मात्रा में नकल सामग्री पकड़ी गई. जबकि 4 छात्रों की कॉपी भी सीज किया गया, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: UP Budget 2020: बजट में 12 सौ करोड़ प्लेसमेंट हब की घोषणा पर बलिया के युवाओं में खुशी