बलिया: सीओ की गाड़ी में बैठ नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी नामांकन करने पहुंचे. नामांकन करने के लिए जिलाधिकारी के कार्यालय गेट पर गए तो पहले से ही मौजूद सैकड़ों समर्थकों को देख पुलिस रामगोविंद चौधरी को CO की गाड़ी में बैठा कर नामांकन स्थल पर लेकर गई.
रामगोविंद चौधरी अस्वस्थ होने के कारण भीड़ से बचते नजर आए. वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अचानक टीडी कॉलेज चौराहा पर उत्साहित सपा कार्यकर्ताओं के आ जाने और भीड़ में न फंसने व जल्द नमांकन करने की वजह से अधिकारियों ने नेता रामगोविंद चौधरी को बाहर निकाल कर पुलिस की गाड़ी से ही नामांकन स्थल तक पहुंचाया. जिसके बाद रामगोविंद चौधरी ने नामांकन किया.
यह भी पढ़े: UP Election 2022: सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान
नामांकन करके लौटे सपा नेता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बलिया के सातों विधानसभा में समाजवादी पार्टी की जीत होगी. प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के गर्मी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को लोकतांत्रिक शब्दों का चिंता नहीं है, अमर्यादित बोलने की चिंता नहीं है. अगर इस बार भाजपा की सरकार बन गई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. रोजगार मांगने वालो को लाठियां मिलेगी, दंगा होगा हिंदू- मुस्लिम केवल होगा. रोजगार पर चर्चा नहीं होगी बढ़ती बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप