ETV Bharat / state

UP Board Paper Leak: सपा प्रवक्ता ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप, कही यह बड़ी बात - बलिया ताजा खबर

यूपी पेपर लीक मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ने कहा कि सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि पर इसका आरोप लगा रही है. सच को उजागर करने वाले पत्रकार ने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई. अजीब विडंबना है कि पत्रकार ने पेपर लीक होने की सूचना विभागीय एवं जनपदीय अधिकारियों को दी जो बोर्ड के नियमानुसार उचित नहीं है.

etv bharat
जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 5:16 PM IST

बलियाः यूपी बोर्ड की परीक्षा के पेपर लीक मामले में सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. पेपर लीक मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ने कहा कि सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि पर इसका आरोप लगा रही है. सच को उजागर करने वाले पत्रकार ने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई. कहा कि अजीब विडंबना है कि पत्रकार ने पेपर लीक होने की सूचना विभागीय एवं जनपदीय अधिकारियों को दी जो बोर्ड के नियमानुसार उचित नहीं है. फिर भी पत्रकार को ही अभियुक्त बना देना निंदनीय एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जुबान बंद करना है.

जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुंद करने की फिराक में रही है. भाजपा सरकार को मौका मिलते ही चौथे स्तंभ को दबा देते हैं. ये ऐसा इसलिए करते हैं जिससे इनकी नाकामियों की फेहरिस्त आमजन तक न पहुंच पाए. उन्होंने कहा कि इन्हें यह समझना चाहिए कि सरकारी डंडे से जब-जब लोकतंत्र को दबाने और लेखनी को बंद कराने का प्रयास हुआ, तब-तब लोकतांत्रिक ढांचा और इसकी जुबान और अधिक मजबूत हुई है. सपा के जिला प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी निर्दोष फसाये गए लोगों के लिए न्याय की मांग करती है.
पढ़ेंः TET पेपर लीक मामला: मुख्य सरगना अरविंद राणा ने बड़ौत से शुरू की थी परीक्षाओं में सेंधमारी

बलियाः यूपी बोर्ड की परीक्षा के पेपर लीक मामले में सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. पेपर लीक मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ने कहा कि सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि पर इसका आरोप लगा रही है. सच को उजागर करने वाले पत्रकार ने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई. कहा कि अजीब विडंबना है कि पत्रकार ने पेपर लीक होने की सूचना विभागीय एवं जनपदीय अधिकारियों को दी जो बोर्ड के नियमानुसार उचित नहीं है. फिर भी पत्रकार को ही अभियुक्त बना देना निंदनीय एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जुबान बंद करना है.

जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से लोकतांत्रिक संस्थाओं को कुंद करने की फिराक में रही है. भाजपा सरकार को मौका मिलते ही चौथे स्तंभ को दबा देते हैं. ये ऐसा इसलिए करते हैं जिससे इनकी नाकामियों की फेहरिस्त आमजन तक न पहुंच पाए. उन्होंने कहा कि इन्हें यह समझना चाहिए कि सरकारी डंडे से जब-जब लोकतंत्र को दबाने और लेखनी को बंद कराने का प्रयास हुआ, तब-तब लोकतांत्रिक ढांचा और इसकी जुबान और अधिक मजबूत हुई है. सपा के जिला प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी निर्दोष फसाये गए लोगों के लिए न्याय की मांग करती है.
पढ़ेंः TET पेपर लीक मामला: मुख्य सरगना अरविंद राणा ने बड़ौत से शुरू की थी परीक्षाओं में सेंधमारी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.