बलिया: जनपद के सहजौली गांव निवासी संजय सिंह लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर रहे हैं. संजय लोगों को फूड पैकेट-राहत सामाग्री बांट रहे हैं और इसके साथ ही गांव में छिड़काव भी करा रहे हैं. संजय सिंह अपने गांव में विभिन्न जगहों पर हजारों की संख्या में मास्क वितरण कर रहे हैं. इसक साथ ही लोगों जागरूक कर रहे हैं. वे गांववालों को बता रहे हैं कि कैसे इस माहमारी से बचें.
इसके साथ ही वे सैनिटाइजर का प्रयोग करने और बार-बार लोगों को हाथ धोने की बात कह रहे हैं. वे लोगों को बता रहे हैं कि लोग घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें. ऐसा करने से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है. संजय सिंह के साथ कई सहयोगी भी सामने आए हैं और वे भी लोगों को जागरूक करने के साथ राहत सामाग्री का वितरण कर रहे हैं.