बलिया: गुरुवार को नगरा थाना क्षेत्र के मलप में 16 माह बाद एक युवक का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.
जानें क्या है पूरा मामला
बताते चलें कि 7 अक्टूबर वर्ष 2019 को नगरा थाना क्षेत्र के मलप गांव निवासी मुकेश राजभर ने नगरा थाने में तहरीर दी थी कि मेला देखने गए हमारे छोटे भाई अंचल राजभर को तीन लोगों ने उठा लिया है, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने इसे गुमशुदगी में बदल दिया. 2 माह बाद 20 दिसम्बर को 22 वर्षीय अंचल राजभर का क्षत विक्षत शव गांव की गड़ही में तैरता हुआ मिला.
इसे भी पढ़ें:- खेत में नाबालिग लड़की से रेप, परिजनों की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
शव मिलने की खबर पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची. शव को गड़ही से बाहर निकाला गया. उसमें सिर नहीं था और न ही हाथ पैर. कपड़े से परिजनों ने अंचल राजभर का शव होने की पुष्टि की थी. मुकेश राजभर का आरोप है कि 16 माह बाद भी सिर कटी लाश का डीएनए टेस्ट नहीं हुआ. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगरा दिनेश पाठक ने बताया कि सिर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना के विषय में कुछ कहा जा सकता है.