बलिया : देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की आज 93 वीं जयंती पर बलिया में उनके आवास पर चन्द्रशेखर मैराथन समिति ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने मैराथन में भाग लेकर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया. जिले के सैंड आर्टिस्ट रुपेश सिंह ने रेत से उनकी आकृति बनाकर उन्हें नमन किया.
कौन थे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर?
- चंद्रशेखर का जन्म 17 अप्रैल 1927 को बलिया जिले में इब्राहिमपट्टी गांव के किसान परिवार में हुआ था.
- चंद्रशेखर ने बलिया को देश के मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाई.
- उन्हें एक कुशल समाजवादी विचारक और चिंतक के रूप में जाना जाता था.
- उनके निवास स्थान को वर्तमान में झोपड़ी के नाम से जाना जाता है.
आज है उनकी 93वीं जयंती
- पूर्व प्रधानमंत्री के 93वें जन्मदिवस पर चंद्रशेखर मैराथन समिति ने कार्यक्रम का आयोजन किया.
- इस मौके पर पर बलिया के सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने रेत पर अपनी कलाकृति के माध्यम से चंद्रशेखर जी की आकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
- इस अवसर पर संस्था की ओर से 5 लोगों को जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चंद्रशेखर सम्मान से सम्मानित किया गया.
- चंद्रशेखर मैराथन समिति के उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह बलिया के लिए गौरव की बात है. वे इस जिले के निवासी रहे हैं.
- नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी ने आज के समय में चन्द्रशेखर जी को याद करना प्रासंगिक बताया.
चंद्रशेखर जी दूरदृष्टा थे. वो जानते थे कि आगे कैसा समय आएगा, इसलिए वे आज के समय में बहुत प्रासंगिक हैं. खास कर इस समय जो शब्द बाण चल रहे हैं उसे सुनकर उनकी बहुत याद आती है.
- रंजीत चौधरी, सपा नेता