बलिया: पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में की गई वृद्धि के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने रस्सियों के सहारे चार पहिया गाड़ी खींची और विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जून के महीनों में लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि के बाद विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को घेरने में जुटी हैं. बलिया के टीडी कॉलेज चौराहे से कलेक्ट्रेट तक समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं ने रस्सी से चार पहिया गाड़ी को खींचा और पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की.
किसानों पर महंगाई की मार
समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव मदन दुबे के नेतृत्व में सपा छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. मदन दुबे ने कहा कि कोरोना काल में जहां लोगों के पास खाने के लिए रुपयों की कमी है, ऐसे समय में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि कर सरकार महंगाई बढ़ा रही है. आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब डीजल के दाम पेट्रोल के दामों से ज्यादा हैं. किसानों और आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की निंदा की
लखनऊ के जीपीओ में पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लखनऊ पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. प्रशासन की इस कार्रवाई का सपा कार्यकर्ताओं ने निंदा की. बलिया में सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि हम न्याय की मांग के लिए आवाज उठाते हैं तो प्रदेश सरकार अपनी दमनकारी नीति को अपनाते हुए लाठियां चलाती है. हम लोग सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे और पेट्रोलियम पदार्थों में हुई मूल्य वृद्धि का विरोध करते रहेंगे.