बलिया: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले की सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सलेमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि फर्जी चौकीदार केदारनाथ की गुफा में जाकर योग साधना कर रहे हैं और 23 मई के बाद वहां से चीन और जापान की ओर निकल जाएंगे.
- सलेमपुर लोकसभा के बाहरी इलाके में मतदान केंद्रों का दौरा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने मीडिया से बातचीत की.
- उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया था कि वे देश के चौकीदार हैं, लेकिन चुनाव में जनता देश की चौकीदार होती है.
- कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जो फर्जी चौकीदार है, वो केदारनाथ गुफा में चला गए. चुनाव के बाद गुफा से निकलेंगे कि नहीं इस पर प्रश्नचिन्ह है.
- उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद हो सकता है गुफा से और आगे चीन और जापान की ओर निकल जाएं.