बलिया: भारतीय रेलवे अगले 5 सालों में यात्रियों को वेटिंग लिस्ट के झमेले से आजादी दिलाने जा रहा है. इसके लिए भारतीय रेलवे ट्रेनों की संख्या को दोगुना करने पर जोर दे रहा है. इसकी शुरुआत दिल्ली मुंबई और दिल्ली कोलकाता रूट से होगी.
बढ़ाया गया कैपिटल इन्वेस्टमेंट
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव शनिवार को वाराणसी छपरा रेलखंड का निरीक्षण करने बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां बहुप्रतीक्षित एसी प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया. साथ ही रेलवे स्टेशन पर तमाम सुविधाएं देने की बात कही.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि पिछले 5 सालों में रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए तीन से चार गुना कैपिटल इन्वेस्टमेंट बढ़ा दिया गया है, जिससे आने वाले समय में लगातार रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और बेहतर बनाने पर जोर रहेगा.
एक्जिस्टिंग नेटवर्क से ट्रेनों का होगा संचालन
दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता स्टेशन पर ट्रैफिक को ठीक करने के लिए इस रूट पर फेड कॉरिडोर में काफी तेजी लाई गई है. 500 किलोमीटर की दूरी तय कर ली गई है और दिसंबर 2021 तक 3,000 किलोमीटर का फ्रेड कॉरिडोर भी तैयार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुंबई के एक्जिस्टिंग नेटवर्क से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- बलिया: पुलिस ने चलाया चुप्पी तोड़ो और खुलकर बोलो कार्यक्रम, छात्राओं को किया जागरूक