बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढेर साल पहले गरीब और असहाय लोगों के लिए सस्ती दवाई उपलब्ध कराने के लिए योजना शुरू की थी. अब यह योजना दवाओं के अभाव दम तोड़ती नजर आ रही है. बलिया जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि की दवा की दुकान में दवाईयों की कमी के कारण लोगो को महंगी दवाईयां खरीदनी पड़ रही है.
इसे भी पढ़े:- पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां से शुरू की थी उज्ज्वला योजना, अब वहीं उठ रहा 'धुआं'
प्रधानमंत्री की योजना हो रही फेल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए देशभर में जन औषधि केंद्र खुलवाए थे.
- इन केंद्रों के खुलने से लोगों को महंगी दवाइयों के जगह सस्ती दवाईयां आसानी से मिलने लगी थी.
- जिले में भी 2018 में जिला अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र खोला गया था.
- जन औषधि केंद्र खोलने से जिले के बीमार लोगों को सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध होनी शुरू हो गई थी.
- उन दिनों इन दुकानों में 900 किस्म की दवाईयां होती थी अब महज 150 प्रकार की दवाईयां ही दिखाई दे रही हैं.
- जन औषधि केंद्र पर दवाइयों की कमी की मुख्य वजह सप्लाई न करना बताया जा रहा है.
4 महीनों से नहीं मिल रही है दवा
- दवा वितरक सुशील सिंह बताते है कि जन औषधि केंद्र पिछले 4 महीनों से दवाईयों की सप्लाई नहीं हो रहा है.
- साधारण बीमारी की दवाइयां जैसे बुखार, गैस, शुगर की दवाईयां भी अब जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध नहीं है.
- स्थानीय निवासी लक्ष्मीपति उपाध्याय ने बताया कि जन औषधि केंद्र से पहले सस्ते दवाईयां उपलब्ध हो जाती थी.
- पिछले 3 महीने से दवाईयां यहां से उपलब्ध नहीं हो पा रही है और हम लोगों को बाहर से दवाई खरीदनी पड़ रही है.