बलिया: जनपद के रसड़ा तहसील क्षेत्र के शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रारंभ हो गई. प्रधानाचार्य राजकुमार राम ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस सत्र में बच्चों की क्लास नहीं चल पाई हैं. इसके बाद भी विद्यालय के विद्यार्थियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है.
बच्चों ने ली थी ऑनलाइन क्लास
प्रधानाचार्य राजकुमार राम ने बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने ऑनलाइन क्सास लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखी है. हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अपनी मेहनत से कुछ कर दिखाने का हौसला रखते हैं. हमारे यहां सोमवार 8 फरवरी को विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जा रही हैं. शेष बच्चों को भी यह सूचना दे दी गई है. जो विद्यार्थी आज परीक्षा नहीं दे पाए हैं, वे समय से उपस्थित होकर शीघ्र परीक्षा दें. जीव विज्ञान की प्रवक्ता मिथिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस बार एनसीईआरटी के पैटर्न पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जा रही हैं. यहां पर नए-नए प्रयोग हो रहे हैं.