बलिया :वॉट्सऐप प पर अश्लील फोटो वायरल होने की शिकायत कोतवाली बलिया इलाके के जापलिन गंज के रहने वाले प्रतीक ने बलिया कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसने एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया है. जिसका नाम हिंदुस्तान मांगे बदला है.
धार्मिक तस्वीर को आपत्तिजनक रूप से वाट्सऐप ग्रुप में किया गया वायरल
जिसमें एक धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया गया है. इस संबंध में ग्रुप के सदस्यों ने फोटो को पोस्ट करने वाले नईम शेख को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे मामले की विवेचना जारी है.
इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी नईम शेख के खिलाफ धार्मिक भावना को भड़काने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला है जहां एक धार्मिक तस्वीर को आपत्तिजनक रूप से वाट्सऐप ग्रुप में वायरल किया गया है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और विवेचना जारी है.