बलिया : लोकसभा चुनाव से पहले अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पांच असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 असलहे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. पकड़े गए सभी अभियुक्त गाजीपुर के रहने वाले है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि बलिया कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अपराधियों का एक गिरोह, जो असलहे की तस्करी करते हैं और बिहार से असलहा खरीदकर यूपी के जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं. इस इनपुट पर कोतवाली बलिया पुलिस ने दुबहर रोड पर चेकिंग लगा दी. थोड़ी देर में दो बाइक पर पांच लोग आते दिखे, जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके जवाब में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी देवेंद्र नाथ ने बताया कि अपराधियों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से एक रिवाल्वर, दो पिस्टल और अलग-अलग बोर के सात तमंचे सहित दस असलहा बरामद हुए और अलग-अलग बोर के 19 कारतूस भी बरामद हुए. फिलहाल पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.