बलिया: जिले में बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है. यहां आए दिन लोकल फॅाल्ट के नाम पर घंटों की बिजली कटौती की जा रही है, जिससे आम जनमानस बुरी तरह से बेहाल है. इसके चलते बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी अपने वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन करने में लगे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी भी इस बिजली कटौती के विरोध में सड़क पर उतर आई है और बिजली विभाग के आलाधिकारियों का पुतला फूंक रही है.
बिजली व्यवस्था से लोग बेहाल-
- बलिया में बदलते मौसम में जहां उमस और गर्मी से लोग बेहाल है वहीं बिजली विभाग की बिजली कटौती से भी लोग खासे परेशान हैं.
- जिले में पिछले 1 हफ्ते से लगातार बिजली की कटौती हो रही है.
- इस बिजली कटौती से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है.
- जिले के टीडी कॉलेज चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया.
- पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता का पुतला भी फूंका.
हम लोग पिछले 8 माह से वेतन की प्रतीक्षा में है ,लेकिन अधिशासी अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक सभी जगह गुहार करने के बाद भी हमें हमारा 8 महीने से रुका वेतन नहीं मिल रहा है, जिस कारण हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
- राम प्रकाश तिवारी, संविदा कर्मी
कांग्रेस नेता सागर सिंह का कहना है कि जुलाई का महीना शुरू हो गया है बच्चों के स्कूल कॉलेज भी खुल गए हैं, लेकिन बिजली विभाग लगातार बिजली काटा जा रहा है ऐसे बच्चों के पढ़ने में काफी दिक्कत हो रही है. रात को सोने में और घरेलू कामकाज करने में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए हम लोगों ने आज विरोध करते हुए अधिकारी का पुतला फूंका है.