बलिया: यूपी के बलिया में मंगलवार रात को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली और कमांडर गाड़ी की आमने-सामने भिंड़त हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया है.
- बांसडीहरोड थाना क्षेत्र की आम घाट के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और कमांडर गाड़ी की आमने-सामने भिंड़त हो गई.
- कमांडर में सवार करीब 6 लोगों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- राहगीरों ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए.
- इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने कमांडर गाड़ी के ड्राइवर की नाजुक हालत देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की शिनाख्त में जुट गई.
एक्सीडेंट में घायल कुछ लोग आए है जिसमें एक की मौत हो गई है, उसके शव को पीएम के लिए रख दिया गया है जबकि दो अन्य घायल में से एक की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उसे वाराणसी के लिए रेफर किया गया है.
डॉ. अनुराग सिंह, ईएमओ